Dam in Gangrel Dhamtari Chhattisgarh

Gangrel Dam is known as Ravishankar Reservoir. This Dam was the second-largest dam in Chhattisgarh. This Dam in Chhattisgarh is famous as Mini Goa. You can also do many adventure activities in Dam in Gangrel like horse riding, boating, water bike riding, etc.

गंगरेल बांध | Dam in Gangrel Photo

Gangrel Dam Dhamatari Chhattisgarh | गंगरेल बांध धमतरी छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सबसे लम्बे बांध के रूप में पहचाने जाने वाले रविशंकर जलाशय। जिसे लोग गंगरेल बांध के रूप में जानते हैं। कहा जाता हैं जब इस बांध में लबालब पानी भरा होता हैं, तो देखने वालों को अद्भुत, रोमांचकारी लगता हैं। पिकनिक, पर्यटन स्थल व मिनी गोवा के रूप में महशूर यह बांध देखने में बहुत ही खुबसुरत है। इसी कारण से इस जगह प्रति वर्ष पुरे भारत वर्ष से लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। यहां की सबसे खूबसूरत नजारा सूर्योदय और सूर्यास्त हैं।

Gangrel Dam को हाईडल पावर परियोजना की तहत निर्माण कराया गया हैं। जिसकी जल क्षमता 1500 क्यूसेक हैं। 15किमी लम्बा तथा 10MV पावर क्षमता हैं। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा रायपुर से धमतरी तक के tourism package निर्धारित किया गया हैं। ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक को किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम ना हो। Tourism Package जानने के लिए Click करे।

Adventure Sports Activities & Park, Dam in Gangrel | एडवेंचर गतिविधि गंगरेल बांध

दोस्तों Dam in Gangrel में Adventure, Sports Activities & Park के लिए Famous होते जा रहा हैं। यहां मानव कंपनी द्वारा इन सभी Activities को कुछ स्पेशल प्राइस में, आपके मनोरंजन के लिए रखा गया हैं।

Gangrel Dam Adventure Sports Activities & Park location area
Mini Goa Location Image

जहाँ पे Sports Activities कराया जाता हैं, उस जगह को दूर से देखने पर किसी समुद्री बिच से कम नहीं लगता हैं। बच्चो से व्यस्क तक के लोगो के लिए मनोरंजन का ख्याल रखा गया हैं।

इस Dam में आप Boating, Water Riding, Water Volyboll और अन्य Activities का आनंद ले सकते हैं।

Gangrel Dam Booking and Boating Price

इस जलाश्य में Enjoy करने के लिए आप tour package या स्वयं जाकर बुक कर सकते हैं। फिर भी हम कुछ Tour Package उपलब्ध करने वाली Agent और वेबसाइट का लिंक नीचे Provide करा रहे हैं।

Booking & Boating Price Rates in Entartica Seaworld Activities Image Gangrel

Booking & Boating Price Rates image

Minimum ammount per head Rs. 100/- & Maximum ammount per head Rs. 4000/-

History in Gangrel Dam | गंगरेल बांध का इतिहास

धमतरी जिला के ऑफिसियल वेबसाइट www.dhamtari.gov.in के अनुसार गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे लम्बा बांध माना जाता हैं। जो सन 1978 में बनकर तैयार हुआ हैं। जिसका लोकापर्ण उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने अपने हाथों से किया हैं।

इस बांध को महानदी पर बनाया गया हैं जो छत्तीसगढ़ की प्राणदायिनी नदी के नाम से जाना जाता हैं। जो करीब 1830 मीटर लम्बा और 100 फुट ऊँची हैं। 57000 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करती हैं।

कहा जाता हैं इस बांध के निर्माण के लिए साढ़े 16 हजार एकड़ जमीन गांवो ने मिलकर दी हैं। इस बांध का जब सन 1972 में निर्माण किया जा रहा था, तब इस बांध के डुबान क्षेत्र में लगभग 52 गांव आये थे। गंगरेल बांध के दूसरी छोर में माता अंगारमोती विराजित है, जिसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई हैं।

इस बांध में बिजली उत्पादन 10 मेगावाट तक किया जाता हैं। इस बांध के बनने से वर्षभर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध रहता है, जिसके कारण यहाँ की फसल पैदावार अधिक मात्रा में होती हैं।

कैसे पहुंचे गंगरेल बांध धमतरी | How to Reach Gangrel Dam Chhattisgarh

दोस्तों यहाँ तक पहुंचना सरल हैं, फिर भी हम माध्यम के अनुसार Gangrel Dam Chhattisgarh पहुंचने के रास्ते बता रहे हैं। ट्राइबल टूरिस्म सर्किट (Tribal tourism cercuit) नामक योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाया जाने वाला जिसमे मैनपाठ से लेकर चित्रकूट-तीरथगढ़ तक के पर्यटन स्थल का आनंद उठाया जा सकता हैं।

  • हवाई यात्रा – छत्तीसगढ़ राज्य के बहार से आने वाले पर्यटको के लिए राजधानी से Gangrel Dam के लिए 80 किमी का सफर तय करना होगा।
  • सड़क मार्ग – धमतरी जिला के लिए छत्तीसगढ़ के सभी शहरों से नियमित बसें संचालित होती हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में स्थित होने के कारण यहाँ सुगमता से पहुंचा जा सकता हैं।

Accommodation, Dam in Gangrel | गंगरेल बांध में रुकने की व्यवस्था

दोस्तों छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा यहाँ कॉटेज निर्माण कराया गया। ट्रेवल पैकेज या बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए हमेशा उपलब्ध रहता हैं।

Accommodation in gangrel Dam cotteg image

Nearby Place in this site | आसपास के पर्यटन स्थल

इस जगह के आसपास देखने के लिए बहुत सी जगह हैं। आप स्वयं के वाहन से आते है तो आप बहुत सारे जगहों को एक साथ ही विजिट कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा गंगरेल बांध के पैकेज भी उपलब्ध रहता हैं।

  • अंगारमोती माता – माता जी की मंदिर गंगरेल बांध में बना हुआ हैं। आप दोनों जगह को एक साथ विजिट कर सकते हैं। साथ ही एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद मिनी गोवा मे उठा सकते हैं।
  • बिलाई माता धमतरी – बहुत ही सुन्दर मंदिर, जो शहर के बीचो-बीच स्थित हैं। जो माता की सगी बहन मानी जाती हैं। उनके दर्शन मात्र से मन महक उठता हैं।
  • मॉडम सिल्ली बांध – भारत के प्रथम बांध के रूप में चिन्हित माडमसिल्ली बांध को भी आप देखने को जा सकते हैं।
  • सिहावा-नगरी – महानदी का उदगम इसी पहाड़ से हुआ हैं। जो बहुत ही खूबसूरत हैं।

Gangrel Dam Location?

Distance of 10km from Dhamtari District.
Map LInk- https://goo.gl/maps/Hjtmw45pZW2UW7Hu7

This Dam Online Booking Site or Package?

this or private agents Gurukripa Travel and Tourtravel world

Gangrel Dam Distance From Raipur?

80Km.

What is the entry fee in Gangrel Dam?

No Entry Fee.

What is the timing of the rotation in the Dam?

Morning 6:30 AM to Evening 6:00 PM.

Are there parking arrangements?

Yes.

Goa Of Chhattisgarh Complete Exploration by YouTuber Kaushal Goswami

Mini Goa tour video, This Video Making and Credit Mr. Kaushal Goswami

1 thought on “Dam in Gangrel Dhamtari Chhattisgarh”

Leave a Comment