Jhumka Dam Baikunthpur Chhattisgarh

कोरिया जिला में घूमने के लिए कोई मजेदार व शांति पूर्ण जगह ढूंढ रहे हो और वह पहुंचने में भी आसान हो तो आपको Jhumka Dam के बारे में जरूर जानना चाहिए। यह बांध समुद्र की तरह नीला चादर ओढ़े हुए से प्रतीत होता हैं।

यह जगह आप जैसे लोगों के लिए ही हैं जो नए-नए जगह को Explore करना चाहते हैं। यहाँ आकर आपको कुछ मिले न मिले पर, कुछ पल बिता के सुकून जरूर मिलेगा।

Jhumka Dam | झुमका बांध Photo
instagram image – apna_baikunthpur user

Jhumka Dam | झुमका बांध

छत्तीसगढ़ कोरिया जिला के बैकुंठपुर से 5 किमी दुरी में ही झुमका बांध हैं। जहाँ प्रति वर्ष लोग हजारों की संख्या में पिकनिक और सैर सपाटे के लिए पहुंचते हैं। Jhumka Dam लगभग 2718 एकड़ में फैला हुआ हैं। जहाँ तक देखने वालों की नजर जाती हैं वहां तक उन्हें पानी ही पानी दिखाई देता हैं।

छत्तीसगढ़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मछलीघर (Fish Aquarium) बनाया गया हैं। जिसके अंदर बहुत से मछली के प्रजातियों को सम्हाल कर रखा गया हैं। इस बांध का उपयोग मछली पालन के लिए भी किया जाता हैं। साथ ही यहाँ झुमका बोट क्लब के द्वारा बोटिंग भी करायी जाती हैं। जिसका अपना एक सुखद अनुभव हैं।

झुमका जलाशय के प्रवेश द्वार में आर्टिफिशियल मछली प्रवेश द्वार बनाया गया हैं जिसके अंदर Fish Aquarium हैं। अपने परिवार, दोस्तों व बच्चो के खेलने के लिए बहुत बड़ा मनोरंजन पार्क बनाया गया हैं। जिसमे आप कुछ पल बिता कर ही वापस जाये।

हसदेव नदी पर बने इस बांध को रामानुज प्रताप सागर द्वारा बांध का निर्माण सन 1982 में कराया गया हैं। इस बांध में 17 गांव के किसानों की ज़मीन सिंचित होते हैं। यहाँ का सबसे सुन्दर नज़ारा बरसात के पानी द्वारा Overflow होने से निर्मित होता हैं, जो काफी आकर्षक होते हैं।

Jhumka Dam Boat Club Pricing

Boating & Parking Price in this Dam

Moter Boating Per head – rs. 100.00/-
Paidal Boating Per head – rs. 50.00/-
Fish AquariumRs. 20.00/-
Parking Chargesrs. 10.00/-

Accommodation, food & how to reach Jhumka Island

Accommodation – नजदीक के बैकुंठपुर शहर में आपको रिसोर्ट, निजी होटल तथा धर्मशाला 150 रूपये से 5000 रूपये तक के होटल मिल जायेगें।

Food – डैम के अंदर में उचित मूल्य की दुकान देखने को मिल जाता हैं जहाँ चिप्स, एवं कोल्ड्रिंक मिल जायेगा। भोजन के लिए नजदीकी शहर में प्रवेश करना पड़ेगा।

How to Reach – some point provide to reaching this place.

  • By Air – स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा माना रायपुर में स्थित हैं। जहां सभी प्रकार की हवाई सेवा उपलब्ध हैं। यहाँ से इसकी दुरी 315 किमी हैं।
  • By Train – सबसे नज़दीक का रेलवे स्टेशन यहाँ से 5 किमी की दूरी पर हैं, जो बैकुंठपुर शहर में स्थित हैं।
  • By Road – अंबिकापुर से 75 किमी, नागपुर से 35 किमी, बिलासपुर से 195 किमी की दुरी पड़ता हैं।

Tourist Places in Korea District

More inforemation visit korea district official website – www.korea.gov.in

  • Guru Ghasidas National Park Baikunthpur
  • Hasdeo River Origin
  • Amri Dhara Waterfall
  • Gaurghat Waterfall
  • Podi Jagannath temple Chirmiri
  • Shivdhara waterfall
  • Raja Mahal
  • Korea Palash
  • Ramdah Waterfall
  • Kuberghat falls

jhumka bandh baikunthpur koriya video

This video Creadit by YouTuber – Chhattisgarh Rider


Is there parking hear?

Yes.

Best time to visit Jhumka Dam?

September to April.

Jhumka Dam Opening Timing?

08:00 AM to 5:30 PM.

Conclusion – दोस्तों यह डैम बहुत ही आकर्षक हैं। इस बांध के दूर तक के नज़ारे, ओवरफ्लो होती बांध की पानी, सूर्यास्त का समय भी बहुत आकर्षक लगता हैं। यहां आकर बहुत अच्छा लगता हैं। इस तरफ आप घूमने आ रहे हैं तो इस बांध के नज़ारे को भी देखते जाइएगा।

Leave a Comment