Narayanpal Temple Bastar Chhattisgarh

In these posts, all information is given about the Narayanpal temple in Bastar. Such as history, who made it, which genre is it made of, and how to reach this place.

On this page, you will get all the information. Please read this page completely.

Narayanpal Temple | नारायणपाल मंदिर बस्तर छत्तीसगढ़ photo
this image is Instagrammer- templesofsouthindia

Narayanpal Temple | नारायणपाल मंदिर बस्तर छत्तीसगढ़

छिन्दक नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित उन्नत वास्तुकला एवं स्थापत्य कला बेजोड़ नमूना नारायणपाल बस्तर छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में देखने को मिलता हैं। इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी के आसपास हुआ था। जो पूर्णतः खुजराहो, सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर के समकालीन रहा होगा।

इंद्रावती और नारंगी नदी के संगम में स्थित Narayanpal Temple पुरे बस्तर क्षेत्र में एकलौता विष्णु मंदिर हैं। जिसे पास से देखने पर अद्भुत नजर आता हैं। इतिहास में रूचि रखने वाले पर्यटकों के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं हैं। इनके बेजोड़ नमूना और अद्भुत कलाकृति के कारण भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा इस जगह को सरंक्षित रखा गया हैं।

लाल पत्थर से निर्मित इस मंदिर के गर्भ गृह में भगवान् विष्णु जी की खंडित मूर्ति हैं। इस मंदिर के अंदर व बहार छोटे-छोटे रूप में सुन्दर-सुन्दर आकृति बनी हुई हैं। बीच-बीच के स्थान रिक्त हैं। ऐसा प्रतीत होता हैं की इस रिक्त स्थान पर कोई मूर्ति रहा होगा। जिसे किसी ने निकाल लिया होगा।

मंदिर की ऊंचाई लगभग 70 फीट हैं। जिसके अंदर एक 8 फीट का शिलालेख मिला हैं। जिसमे कुछ शब्दों के साथ सूर्य, शिवलिंग, गाय और बछड़ा का चिन्ह छपा हैं।

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। इस स्थान को निर्मित करने के लिए ऐसा किवदंती प्रचलित हैं – चिंदक राजवंश की महारानी मुमुंददेवी द्वारा वास्तुकला और चालुक्य शैली कलाओं की रूचि को ध्यान में रखते हुए इस मंदिर का द्वारा निर्माण कराया गया होगा।

दोस्तों बस्तर घूमने जाते हैं तो इस मंदिर में घूमने अवश्य जाए। यहाँ के स्थापत्य कला अवलोकन जरूर करियेगा।

How to Reach Bastar tourism in this place

There are many ways to reach this place. Some of the media according to their distances are shown below.

  • By Airport – Nearest airport is Swami Vivekanand airport mana Raipur. but Jagadalpur airport is connected to Odisha & Raipur airport. its distance is 300Km around.
  • By Train – Nearest Railway Station Jagadalpur. its Distance is 35Km around.
  • By Road – Raipur- 285Km, Jagadalpur- 35Km, Dantewada- 75Km.

Places to visit near this Chhattisgarh temple

List of Nearby Places in this Chhattisgarh temple

  • चित्रकूट –
  • तीरथगढ़ –
  • दंतेश्वरी मंदिर –
  • बारसूर गणेश –
  • ढोलकाल गणेश –
  • कांगेर घाटी –
Narayanpal Temple Bastar | Jagdalpur | Chhattisgarh

these videos were made by YouTuber – Rahul Vlogs


नारायणपाल मंदिर कहा स्थित हैं।

दंतेवाड़ा, बस्तर में स्थित हैं।

नारायणपाल मंदिर किस समुदाय को प्रभावित करता हैं।

शैव समुदाय।

Conclusion – यह जगह इतिहास प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा हैं। इस जगह के कलाकृति को देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं की प्राचीन समय कैसा रहा होगा। इस जगह का अनुभव आप यहाँ घूमकर ही ले सकते हैं। अपना अनुभव नीचे Comment Box में लिखकर जरूर जाएँ।

Leave a Comment