Shishupal Parvat Saraipali Mahasamund

उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के सीमा से लगा हुआ हैं Shishupal Parvat. साल के पेड़ों से आच्छादित यह अनुपम पर्यटक स्थल हैं।

Waterfall in Shishupal parvat mahasamund chhattisgarh
Waterfall in Shishupal parvat mahasamund chhattisgarh

Mountain Of Shishupal Parvat Mahasamund | शिशुपाल पर्वत सराईपाली महासमुंद छत्तीसगढ़

शिशुपाल पर्वत जिसे Mountain Of Shishupal Parvat Mahasamund के नाम से भी जाना जाता हैं।

शिशुपाल पर्वत, पर्वतारोहियो और प्राकृतिक नजारों से आनन्दित होने वाले पर्यटकों के लिए बहुत ही खूबसूरत Point हैं। प्रतिवर्ष आम नागरिक, पर्यटक हजारों क तादाद में घूमने आते हैं। प्राकृतिक नजारों से ओत-प्रोत इस Mountain को निहारकर चले जाते हैं।

mountain of shishupal parvat image

1100 फ़ीट के अधिक ऊंचाई से गिरती हुई मनमोहक मौसमी जलप्रपात पर्यटकों को अकस्मात ही मन मोह लेता हैं। (इस खाई को यहां के स्थानीय लोग घोड़ाधार कहते हैं।)

दोस्तों अद्भुत नज़रों को अपने आँखों में समागम करने के लिए इस पहाड़ की खड़ी चढाई करनी पड़ती हैं। जिसे पर्वतारोहि अधिक पसंद करेंगे। ऐसा नहीं की आप नहीं चढ़ पाएंगे। थोड़ी मुश्किल के बाद आप भी अद्भुत नजारों को अपने आँखों से देख सकते हैं।

mountain of shishupal parvat image
Mountain Of Shishupal Parvat Mahasamund

शिशुपाल पर्वत के ऊपर चढ़ने पर आपको 10 Km की विशाल क्षेत्रफल में फैले इस पहाड़ की अनोखी बनावट मनमोहक लगेगी। इस पहाड़ के ऊपर पहाड़ हैं, इस वजह से यहाँ की सबसे ऊँची चोटी को क्षेमाखूटी चोटी कहते हैं।

दोस्तों यहाँ फैले पर्वतों की श्रंखला को देखने का अपना एक अलग ही अनुभव हैं। इस पहाड़ में बहुत सारे पहाड़ जुड़े हुए हैं। आप आगे और देखने की लालसा रखते हैं तो आपको ऊपर में ही छोटे-बड़े बहुत सारे मौसमी जलप्रपात देखने को मिल जायेगा। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा बीच में ही कुछ पानी को रोका गया हैं जहाँ पे आप स्नान कर सकते हैं।

 शिशुपाल पर्वत

मकरसक्रांति और महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर ऊपर स्थित शिव मंदिर में प्रतिवर्ष मेला का आयोजन होता हैं। जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण आते हैं।

कैसे पहुचें शिशुपाल पर्वत | How to Reach

दोस्तों इस जगह पे आप सड़क माध्यम से ही सुगमता से पहुँच सकते हैं। फिर भी हम आपको अन्य माध्यम इस अवगत करा रहे हैं।

  1. सड़क मार्ग – छत्तीसगढ़ जिला मुख्यालय महासमुंद से शिशुपाल पर्वत मात्र 149Km की दुरी में स्थित हैं, तथा विकासखंड सराईपाली से 26Km हैं।
  2. हवाईमार्ग – निकटम हवाई अड्डा राजधानी रायपुर में स्थित हैं।
  3. रेल मार्ग – आसपास कोई रेल मार्ग नहीं बना हुआ हैं। आप रेल से जिला महासमुंद तक सभी ट्रेनों से पहुंच सकते हैं। उसके बाद आपको बस, टैक्सी, या बाइक करना पड़ेगा।

सड़क माध्यम से जब आवागमन करेंगे तो रास्ते में आपको बहुत सुन्दर-सुन्दर नज़ारे देख कर मंत्र मुग्ध हो जायेंगे।

साथ छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को इस पर्वत पर ध्यान देना बहुत आवश्यक हैं, जिसे पर्यटन स्थल सुरक्षित रहे।

 Mountain Of Shishupal Parvat Mahasamund
traking image
Cg Tourism Trip Advice – दोस्तों आप इस पर्वत जाते है तो आपको अच्छे Grip वाले जुते, साथ में दो-तीन पानी की बॉटल, बाहर से खाने-पीने की सामान, और Short कपड़े, जिससे की Tracking में आसानी हो, एवं अच्छे से आपको इस पर्वत को देखना है तो कोशिश करें की आप सुबह 10 बजे से पहले पहुंचें। साथ में दोस्तों जंगली जानवरों से सावधान रहें।
आप खाने-पीने की सामान ऊपर ले जाते हैं तो ध्यान रहें की उस चीज की रेपर, कचड़ा को झिल्ली में बांधकर वापस ले आएं, ताकि पर्यटन स्थल साफ रहें।


शिशुपाल पर्वत महासमुंद छत्तीसगढ़

2 thoughts on “Shishupal Parvat Saraipali Mahasamund”

  1. अगस्त मे घूम के आया हूँ
    यहाँ अब बहुत कुछ बदल गया है भाई

    Reply

Leave a Comment